BSP सुप्रीमो मायावती का अखिलेश पर तंज, कहा- ‘सरकार के खिलाफ सपा दिख रही कमजोर’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लंबे समय से चुप्पी साधी हुईं बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) आजकल समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं. मायावती ने ट्वीट कर सरकार के खिलाफ सपा को कमजोर बताया है. मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा को आड़े हाथो लिया. इससे पहले मायवती ने समाजवादी (Samajwadi Party) पार्टी पर बीजेपी (BJP) के साथ अंदरूनी रूप से मिलीभगत का आरोप लगाया था.

मायावती ने दो ट्वीट के जरिए कहा- ‘भाजपा की घोर जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी नीतियों आदि के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की सेक्युलर शक्तियों ने सपा को वोट देकर यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी तो बना दिया, किन्तु यह पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित होती हुई साफ दिख रही है, क्यों?’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा- ‘यही कारण है कि भाजपा सरकार को यूपी की करोड़ों जनता के हित व कल्याण के विरुद्ध पूरी तरह से निरंकुश व जनविरोधी सोच व कार्यशैली के साथ काम करने की छूट मिली हुई है। विधान सभा में भी भारी संख्या बल होने के बावजूद सरकार के विरुद्ध सपा काफी लाचार व कमजोर दिखती है, अति-चिन्तनीय।’

गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने भाजपा और सपा पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा- “सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है. परिवार, पार्टी और इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान और आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो? सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहां (यूपी) वॉकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है. इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी.”

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी घटना महिला सुरक्षा मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है: मायावती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT