लेटेस्ट न्यूज़

BJP की ‘जीत का बुल्डोजर’, विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में भी दो तिहाई का आंकड़ा पार

कुमार अभिषेक

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के साथ-साथ ऊपरी सदन (विधान परिषद्) में भी दो तिहाई का आंकड़ा पार कर लिया है. विधान…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के साथ-साथ ऊपरी सदन (विधान परिषद्) में भी दो तिहाई का आंकड़ा पार कर लिया है. विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी के पास पहले से 38 सीटें थी. इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया, दोनों विधानसभा चुनाव जीतकर आए. दोनों के इस्तीफों के बाद बीजेपी के पास 36 रह गई थीं, जबकि यशवंत सिंह को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों में निकाल दिया था. ऐसे में बीजेपी के पास 35 एमएलसी बचे थे. वहीं, आज यानी मंगलवार को 33 उम्मीदवारों की जीत के साथ ही यह आंकड़ा 68 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें...