लेटेस्ट न्यूज़

मैनपुरी उपचुनाव: सपा का तिलिस्म तोड़ देगी BJP? OBC वोट, उम्मीदवार को लेकर बनाया ये प्लान

अभिषेक मिश्रा

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनावों का ऐलान किया जा चुका है. 5 दिसंबर को यहां वोटिंग होनी है और अब एक महीने का वक्त भी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनावों का ऐलान किया जा चुका है. 5 दिसंबर को यहां वोटिंग होनी है और अब एक महीने का वक्त भी नहीं रह गया है. सभी राजनीतिक दल अब उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की तलाश में जुटे हुए हैं. हालांकि माना यही जा रहा है कि इस सीट पर असल मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है. इसलिए सभी की निगाहें इन्हीं दोनों पार्टियों की ओर हैं कि आखिर इनके उम्मीदवारों का ऐलान कब होगा. एक तरफ सैफई में सपा का वार्ताओं का दौर चल रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी भी इस बार मैनपुरी से यादव परिवार का तिलिस्म तोड़ने की जुगत भिड़ा रही है. ऐसी उम्मीद है कि दोनों दल जल्द ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगे.

यह भी पढ़ें...