रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाखुश हैं अखिलेश! कई विधायकों ने की बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में इस वक्त रामचरित मानस पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को लेकर सियासी महाभारत छिड़ी हुई है. पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान देते हुए रामचरित मानस पर बैन लगाने की बात तक कह दी थी. अब बीजेपी के अलावा दूसरे धार्मिक संगठनों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा अखिलेश यादव को भी इस बयान के लिए घेर रखा है.

इस बीच समाजवादी पार्टी के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अखिलेश यादव उनसे नाराज़ हैं.

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव स्वामी से बेहद नाराज़ हैं और पार्टी की तरफ इसे लेकर प्रेस वार्ता भी की जा सकती है. अखिलेश के अलावा पार्टी के कई विधायक भी मौर्य के इस बयान से खुद को अलग रख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कई विधायकों ने फोन पर अखिलेश यादव से बात की है. सपा एमएलसी के रामचरितमानस पर विवादित बयान से पार्टी के अंदर भारी असंतोष है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने?

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बैन करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इसके कुछ हिस्से पर मुझे आपत्ति है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपा तक से बातचीत में कहा कि धर्म कोई हो हम तो उसका सम्मान करते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम किया गया है. हम उस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं.

ADVERTISEMENT

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, ‘तुलसीदास की रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं जिनपर आपत्ति है. किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का अधिकार नहीं है. तुलसी बाबा की रामायण की चौपाई है, इसमें वह शुद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं.’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT