उत्तर प्रदेश में के हजारों बिजली कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर हैं. बिजली कर्मियों की हड़ताल से प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है. बिजली कर्मचारी जहां अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं तो वहीं सरकार भी झुकने के लिए तैयार नहीं है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लेकर तंज कसा है.
जानिए क्या कहा अखिलेश यादव ने
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने हुए ट्वीट किया, “डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश को बिना बिजली के रहने का अभिशाप मिला है. बच्चे-बूढ़े परेशान हैं, मरीज़ों का हाल बेहाल है, व्यापार-कारोबार ठप्प है और प्रशासन की बत्ती गुल है.”
बुलडोजर को लेकर भी कसा योगी सरकार पर तंज
अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर भी तंज कसते हुए ट्वीट किया, “भाजपा सरकार समझ ले कि उत्तर प्रदेश को बुलडोज़र की जगह जेनरेटर की ज़रूरत है.”
उत्पादन निगमों की 5 इकाइयां हुई ठप और 33/11 केवी उपकेंद्रों की आपूर्ती चरमराई
बता दें कि बिजली कर्मियों की हड़ताल को प्रदेश में व्यापर असर देखने को मिल रहा है. बिजली कर्मी संघर्ष समिति के पदाधिकारी शैलेंद्र दुबे ने दावा करते हुए बताया है कि इस हड़ताल से उत्पादन निगमों की की 5 इकाइयां ठप हो गई हैं तो वहीं पारेषण की कई लाइनें बंद हैं. हड़ताल से व्यापक पैमाने पर 33/11 केवी उपकेंद्रों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है.
समिति के पदाधिकारियों का दावा है कि इस हड़ताल से अनपरा में 210-210 मेगावाट क्षमता की 2 इकाइयां, ओबरा में 200-200 मेगा वाट क्षमता की 9 एवं 11 नंबर की इकाई, पारीछा में 210 मेगा वाट क्षमता की 3 नंबर की इकाई बंद करनी पड़ी है.
इसी के साथ यूपी के कई हिस्सों से बिजली आपूर्ति ठप या घंटों बाधित होने की खबर सामने आ रही है. अब देखना यह है कि सरकार और बिजली कर्मियों के बीच समझौता होता है या ये गतिरोध यूं ही बना रहेगा.