आगरा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ( AAP ) के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 29 अगस्त को AAP की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत 467 पर केस दर्ज किया गया है. इसपर संजय सिंह ने योगी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उन्होंने कहा, “ब्रिटिश हुकुमत बनी योगी सरकार, तिरंगा फहराना हुआ अपराध. 52 साल तक तिरंगा ना फहराने वाले भाजपाई तिरंगा विरोधी हैं. मेरे ऊपर मुकदमा न.16 हो गया बहुत धीमे हो योगी जी जल्दी 16 सौ मुकदमा पूरा करो.”
बता दें कि 29 अगस्त को AAP की तिरंगा यात्रा आगरा में जीआईसी ग्राउंड से डॉ. अंबेडकर पार्क तक प्रस्तावित थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस रूट से अनुमति नहीं दी थी. प्रस्तावित तिरंगा यात्रा से दो घंटे पहले AAP पार्टी ने रूट बदला तो जिला प्रशासन ने अनुमति दी. इसके बाद तिरंगा यात्रा निकली.