UP News: लखनऊ कोर्ट परिसर में हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या से हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन के आदेश दे दिए हैं. एसआईटी की 3 सदस्य टीम मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसको लेकर अब विपक्षी दल योगी सरकार की कानून व्यवस्था के दावों पर सवाल उठा रहे हैं.
इसी बीच संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का भी बयान सामने आया है. बसपा चीफ ने इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार से मांग कर डाली है.
क्या कहा बीएसपी चीफ मायावती ने
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने ट्वीट किया, “लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकांड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.”
बसपा चीफ मायावती ने आगे ट्वीट किया, “ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत है. सरकार सख़्त कदम उठाए. बीएसपी की यह माग है.”
लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकाण्ड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती। ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत। सरकार सख़्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) June 7, 2023
सपा चीफ अखिलेश ने ये कहा था
बता दें कि इस मामले पर जब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर इस मामले पर समाजवादी पार्टी कुछ कह देगी तो कहेंगे की समाजवादियों ने मरवा दिया. ये बात आप समझते हो, इसलिए मुझें बोलना नहीं है.
“अगर समाजवादी पार्टी कुछ कह देगी तो कहेंगे कि समाजवादियों ने मरवा दिया।”
लखनऊ सिविल कोर्ट गोलीकांड पर बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान।#Lucknow #UttarPradesh #SanjeevJeeva pic.twitter.com/CT2ZLcsjkX
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 7, 2023
ये भी पढ़ें: कोर्ट परिसर में मारी गई ताबड़तोड़ 6 गोलियां, पुलिस के सामने यूं हुई संजीव जीवा की हत्या
कोर्ट परिसर में मारी गोलियां
बता दें कि लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर वकीलों के भेष में आए हमलावरों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मार दी थी. गोली लगने से संजीव जीवा की मौके पर ही मौत हो गई थी. संजीव जीवा बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है. संजीव जीवा मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था. इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.