एसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा है, ”यूपी की जनता बीजेपी से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हजारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया.”
इसके आगे अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”गड्ढों का बजट किसकी जेब के गड्ढे में गया. गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?”
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें सड़क के गड्ढे और गंदगी में खड़ी गायें दिख रही हैं.