UP चुनाव नतीजे: वाह री किस्मत! 500 वोटों से भी कम अंतर से जीत गए ये नेता, जानें सबकी डिटेल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव 2022 के नतीजे अब साबके सामने आ गए हैं. आइए आपको उन 11 सीटों के बारे में बताते हैं, जिनपर इस बार जीत-हार का अंतर 500 वोट से कम रहा.

आपको बता दें कि इन 11 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी जबकि 4 सीटों एसपी ने जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ एसपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को नकुड़ विधानसभा सीट बीजेपी के मुकेश चौधरी ने 315 वोटों से हराया.

बिजनौर जिले की धामपुर विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 203 वोटों का रहा. बीजेपी के अशोक कुमार राणा ने एसपी के नईमुल हसन को हराया.

ADVERTISEMENT

बिजनौर की नहटौर विधानसभा में भी बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला. यहां बीजेपी के ओमकुमार ने आरएलडी के मुंशीराम को 258 वोटों से हराया.

बिजनौर जिले की एक और विधानसभा सीट पर बेहद ही करीबी मुकाबला रहा. बता दें कि चांदपुर सीट पर एसपी के स्वामी ओमवेश ने बीजेपी के कमलेश सैनी को मात्र 234 वोटों से हराया.

ADVERTISEMENT

बिलासपुर विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 307 वोटों का रहा. यहां बीजेपी के बदलेव सिंह औलख ने एसपी के अमरजीत सिंह को शिकस्त दी.

बड़ौत विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 315 वोटों का रहा और यहां पर बीजेपी के कृष्ण पाल मलिक ने आरएलडी के जयवीर को हराया.

कटरा विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 357 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के खाते में गई. यहां से बीजेपी के वीर विक्रम सिंह को 77800 वोट, जबकि एसपी के राजेश यादव को 77443 वोट मिले.

इसौली विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर सिर्फ 269 वोटों का रहा और यह सीट एसपी के खाते में गई. इस सीट पर एसपी के मोहम्मद ताहिर खान को 69629 वोट जबकि बीजेपी के ओम प्रकाश पांडे को 69360 वोट मिले.

दिबियापुर विधानसभा सीट से जीत-हार का अंतर सिर्फ 473 वोटों का रहा. यहां एसपी प्रदीप कुमार यादव ने बीजेपी के लखन सिंह राजपूत को हराया.

कुर्सी विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 217 वोटों का रहा और यह सीट बीजेपी के सकेंद्र प्रताप वर्मा ने जीती. उन्होंने चुनाव में एसपी के राकेश कुमार वर्मा को हराया.

राम नगर विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 261 वोटों का रहा और यहां एसपी के फरीद महफूज किदवई ने बीजेपी के शरद कुमार अवस्थी को हराया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT