एसपी चीफ अखिलेश यादव के आह्वान पर यूपी के विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दीया जलाकर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को याद किया. एसपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ पर ‘किसान स्मृति दीप’ जलाया. एसपी कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के समर्थकों ने भी ‘किसान स्मृति दीप’ जलाया. समाजवादी पार्टी महानगर सहारनपुर में भी ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ आयोजित किया गया. एसपी पार्टी के तरफ से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया, “एक दीप, लखीमपुर के शहीद किसानों को न्याय दिलाने के नाम.” बकौल एसपी, “बीजेपी के द्वारा लखीमपुर में जीप से कुचलकर मारे गए शहीद किसानों को न्याय दिलाने हेतु उनकी स्मृति में प्रदेश भर में जलाए गए न्याय दीप.”