ग्रेटर नोएडा: एक सोसायटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे को किया जख्मी, वीडियो हो रहा वायरल
शहर के सुपरटेक ईकोविलेज-2 में एक खेलते हुए बच्चे पर आवारा कुत्ते झपट पड़े और उसे शिकार बना लिया. एक रहवासी ने बताया कि सोसायटी…
ADVERTISEMENT

शहर के सुपरटेक ईकोविलेज-2 में एक खेलते हुए बच्चे पर आवारा कुत्ते झपट पड़े और उसे शिकार बना लिया.
एक रहवासी ने बताया कि सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर बच्चों और उनके पैरेंट्स में दहशत है.
यह भी पढ़ें...
इन सोसायटियों में खाने-पीने की चीजें मिलते रहने से कुत्ते डेरा जमाए रहते हैं.
ईकोविलेज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो में घायल बच्चा दिख रहा है.
बच्चे के सीने, हाथ पर कुत्ते के दांत धंसे हुए हैं. कुत्ते ने बच्चे को जख्मी कर दिया है.
इस घटना के बाद सोसायटियों में रहने वाले परिवारों में बिल्डर और सोसायटी प्रशासन को लेकर काफी रोष है.
जिस बच्चे को कुत्तों ने काटा है उसके पैरेंट्स ने पुलिस और प्राधिकरण में इस संबंध में शिकायत की है.
आजमगढ़ के एसपी सिटी से बेहद लगाव रखते हैं ये बंदर, हर रोज मिलने आते हैं इनके घर