बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर100+ स्पीड में भी नहीं छलका ग्लास का पानी, ऐसा रहा एक्सपीरियंस

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. मंत्री नंदी ने कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे…

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर कई बड़े दावे किए हैं.

मंत्री नंदी ने कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.”

यह भी पढ़ें...

मंत्री के अनुसार, “मैं समीक्षा करने गया था. पानी का ग्लास रखा, 100 प्लस स्पीड भी की तब भी पानी नहीं छलका.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं जर्मनी, यूरोप, दुबई गया तो वहां जो सर्किल वाले रोड दिख रहे थे, वे आज भारत के बुंदेलखंड में दिख रहे हैं.”

आपको बता दें कि यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरेगा.

एक्सप्रेसवे निर्माण के अंतर्गत 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु का निर्माण हुआ है.

इसके अलावा, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 293 लघु सेतु, 19 फ्लाई ओवर और 224 अंडरपास का निर्माण हुआ है.

ऐसी ही और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    follow whatsapp