वाराणसी में बनेगा कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट, जानें कैसे करेगा काम, अबतक क्या हुआ

यूपी तक

यूपी के वाराणसी में जल्द ही कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए रमना इलाके में जमीन आवंटित कर दी गई है.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के वाराणसी में जल्द ही कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए रमना इलाके में जमीन आवंटित कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट से 300 टन कोयले का उत्पादन होगा. वाराणसी नगर निगम की मदद से एनटीपीसी इस प्लांट को चलाएगी.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कहा कि एनटीपीसी प्लांट का संचालन करेगी और नगर निगम उसे प्रतिदिन कचड़ा उपलब्ध कराएगी.

उन्होंने बताया कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी इस प्लांट का शिलान्यास करेंगे और इसी साल के दिसंबर महीने में इस प्लांट पर काम शुरू हो जाएगा.

एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि प्लांट को चलाने के लिए करीब 600 टन कूड़े की जरूरत होगी. इससे करीब 250-300 टन कोयले का प्रोडक्शन होगा.

    follow whatsapp