औरेया: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘बोल देना पाल साहब आये थे’, पुलिस ने किया ये हाल
औरेया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र में तीन युवकों को बाइक पर ‘टशन’ दिखाना भारी पड़ गया है. दरअसल, जिले की पुलिस ने ऐसे तीन…
ADVERTISEMENT
औरेया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र में तीन युवकों को बाइक पर ‘टशन’ दिखाना भारी पड़ गया है.
दरअसल, जिले की पुलिस ने ऐसे तीन युवकों को हिरासत में लेकर लॉक-अप में डाला है, जिनकी बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर था ही नहीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि हिरासत में लिए गए युवकों की बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था, “बोल देना पाल साहब आये थे.”
इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने मजे लेते हुए ट्वीट किया, “बाइक पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आई तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी!”
ADVERTISEMENT
एसपी अभिषेक वर्मा ने आगे कहा, “यह तो वही बात हो गई- राह में चलते मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई.”
ADVERTISEMENT