उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाढ़ पीड़ितों को सीएम और पीएम की फोटो लगे पैकेट/डिब्बे में राहत सामग्री बांटी गई.
बीजेपी विधायक शरद अवस्थी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत साम्रगी देने के बाद उन्हें जमीन पर बिठाकर फोटो खिंचवाई.
बाराबंकी की सरयू नदी की तराई में स्थित दर्जनों गांव के बाढ़ पीड़ितों को भगवा रंग के डिब्बे में राहत सामग्री बांटी गई.
सरयू नदी में उफान आने से आसपास की तीन तहसीलों के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सड़क कटने से आवागमन प्रभावित हो गया है.
बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने और रहन-सहन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
(इनपुट्स – सैयद रेहान मुस्तफा)
देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी
By राम प्रताप सिंह
यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है
By यूपी तक
जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे
By संतोष सिंह
जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश
By पंकज श्रीवास्तव