लेटेस्ट न्यूज़

अलीगढ़ की नगीना देवी ने 22 दिन की नवजात को खिला दिया 'मूसा का गुल'! रीढ़ में सिहरन पैदा कर देगी इस औरत की साजिश

अकरम खान

अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी 22 दिन की नवजात बेटी को नशीला मंजन खिला कर मार डाला. पिता की शिकायत पर मामला सामने आया. आरोपी महिला गिरफ्तार, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जवां थाना क्षेत्र के गढ़िया भोजपुर नगला बंजारा गांव में एक मां नगीना देवी ने अपनी ही 22 दिन की नवजात बेटी को नशीला मंजन (मूसा का गुल मंजन) खिला कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नगीना देवी ने अपने ही परिवार से छिपा लिया और बच्ची को सामान्य मौत मानकर दफना दिया गया. बता दें कि बाद में जब पिता को असलियत का पता चला, तो उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. क्या है पूरी कहानी आगे खबर में जानिए.

यह भी पढ़ें...