लेटेस्ट न्यूज़

अलीगढ़ में सैकड़ो लोगों की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा? 300 करोड़ के घोटाले के आरोप में अबतक ये हुआ

अकरम खान

Aligarh News: अलीगढ़ में राज्यकर्मचारी विकास लोक सहकारी समिति के लोगों ने जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर से मिलकर जमीनों के बड़े घोटाले का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

Aligarh News
Aligarh News
social share

Aligarh News: अलीगढ़ में राज्यकर्मचारी विकास लोक सहकारी समिति के लोगों ने जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर से मिलकर जमीनों के बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. इन लोगों का आरोप है कि इस मामले में 300 करोड़ रुपये से अधिक का जमीनों का घोटाला हुआ है. अलीगढ़ से जुड़े राज्य कर्मचारियों की इस शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश शासन एंव शहरी नियोजन अनुभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने एक पत्र भी जारी किया है. इसमें एक SIT का गठन इस मामले की विस्तृत जांच के लिए किया गया है. 3 सदस्यीय इस जांच समिति में मंडलायुक्त (अलीगढ़ मंडल) सहित अलीगढ़ रेंज के DIG और विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष को शामिल किया गया है. SIT गठन करने के बाद जांच के मुख्य बिंदुओं में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, प्रबंध समिति के सदस्यों, आवास विकास परिषद सहकारिता अनुभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए योजनाबद्ध षड्यंत्र की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...