अलीगढ़ का बादल बाबू महिला के प्यार में पड़कर कर गया बॉर्डर पार और पहुंचा पाकिस्तान पर वहां हो गया खेल

यूपी तक

मोहब्बत को हासिल करने के लिए  30 साल के बादल बाबू ने वो कदम उठाया, जो अब उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

नाम बादल बाबू. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम यह नाम क्यों ले रहे हैं? दरअसल, मोहब्बत को हासिल करने के लिए  30 साल के बादल बाबू ने वो कदम उठाया, जो अब उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है. मिली जाकारी के अनुसार, अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव निवासी बादल बाबू की एक पाकिस्तानी महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई. इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वह बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया. बस यहीं उससे गलती हो गई. जैसे ही वह पाकिस्तानी सीमा के पास पहुंचा वहां पुलिस पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, बादल बाबू को मोजा मोंग इलाके के पास संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया. जब उससे वीजा या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागज दे नहीं सका. इसके बाद पुलिस ने उसे 27 दिसंबर को पाकिस्तान कानून की विदेशी अधिनियम, 1946 की धाराओं 13 और 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

 

 

14 दिन की न्यायिक रिमांड

पुलिस ने गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पाकिस्तानी पुलिस प्रवक्ता अजमल वहीद के अनुसार, मामले की जांच जारी है और युवक को 10 जनवरी 2025 को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

दो बार नाकाम हुई थी सीमा पार करने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, बादल बाबू ने पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. तीसरी कोशिश में वह सीमा पार करने में सफल रहा और मंडी बहाउद्दीन पहुंचा, जहां उसने कथित तौर पर उस महिला से मुलाकात की, जिससे वह फेसबुक पर जुड़ा था.

यह भी पढ़ें...

पुलिस की जांच जारी

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या युवक का पाकिस्तान में प्रवेश सिर्फ प्रेम संबंध के लिए था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा हुआ है.

    follow whatsapp