कोरोना की चौथी लहर खतरनाक होगी? जानिए क्या है इसपर BHU के जीन वैज्ञानिक का दावा
महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में चौथी लहर एक बार फिर से अपने पांव पसार रही है. ऐसे में BHU के जीन वैज्ञानिकों ने सिरो…
ADVERTISEMENT

महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में चौथी लहर एक बार फिर से अपने पांव पसार रही है. ऐसे में BHU के जीन वैज्ञानिकों ने सिरो सर्वे के आधार पर जो रिपोर्ट तैयार की है, वह अच्छी और बुरी दोनों है. बुरी इसलिए क्योंकि सिरो सर्वे में पता चला है कि हाइब्रिड इम्यूनिटी 30% लोगों में खत्म हो चुकी है जो आगे चलकर 70% तक खत्म हो जाएगी. तो वहीं अच्छी खबर यह है कि कोरोना की यह चौथी लहर घातक या मारक नहीं होगी.









