वाराणसी: विश्वनाथ मंदिर में सीएम योगी ने टेका मत्था, निर्माणाधीन परियोजना का किया निरीक्षण

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में 24.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2020 से जारी है जो कि दिसंबर, 2023 में पूर्ण होगा. वर्तमान में इसका 30 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है.

सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया.

विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था

इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले बाबा भक्तों और दर्शनार्थियों को हर हालत में बेहतर सुविधा उपलब्ध हों.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सड़क मार्ग से पहुंचे वाराणसी

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे और बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शुक्रवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “मोदी@20” सपने हुए साकार कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जब बच्चों के बीच पहुंचे सीएम

पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां पर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लेकर खड़े छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों से उनका व उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे भी खूब गदगद नजर आए और उनके खुशी का ठिकाना न रहा.

ADVERTISEMENT

जीरो टॉलरेंस की नीति पर बोले सीएम योगी, माफिया को पाताल से भी निकाल लाएंगे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT