वाराणसी: भीषण गर्मी में महाश्मशान पर लगी शवों की कतार, न सिर पर छप्पर न दो घूंट पानी
भीषण गर्मी के सितम से न केवल जीते जी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि मौत के बाद भी मोक्ष की…
ADVERTISEMENT

भीषण गर्मी के सितम से न केवल जीते जी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि मौत के बाद भी मोक्ष की कामना के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी के चलते काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शवों के आने का सिलसिला बढ़ चुका है. शवयात्रियों को शवों के साथ चिलचिलाती धूप में घाट की सीढ़ियों पर नंबर लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. शवदाह करने वालों की मानें तो जगह फुल हो जाने के चलते शवयात्रियों को इंतजार करने की मजबूरी है. इसके अलावा घाट पर ना तो छांव की व्यवस्था है और ना ही पेयजल की.









