बाबा का दरबार बम-बम पांच गुना बढ़ गई इनकम, काशी विश्वनाथ मंदिर पर बरसा इतना धन की टूटे सारे रिकॉर्ड

ब्रिजेश कुमार

Varanasi News : सावन के पावन महीने में बाबा की नगरी काशी में भकतों ने जमकर बम-बम बोला. इस बार सावन के महीने में एक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Varanasi News : सावन के पावन महीने में बाबा की नगरी काशी में भकतों ने जमकर बम-बम बोला. इस बार सावन के महीने में एक तरफ जहां लाखों भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में दर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ बाबा को चढ़ावे का भी रिकॉर्ड बन गया है. इस वर्ष सावन के महीने में 1 करोड़ 63 लाख 17 हज़ार लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाज़िरी लगाई. सावन के महीने में लोगों ने बाबा को 16 करोड़ 89 लाख रुपए दान किए हैं.

पांच गुना बढ़ गई इनकम

काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार सावन में श्रद्धालुओं की संख्या के साथ साथ बाबा को चढ़ावे का भी रिकॉर्ड बन गया. इस बार सावन में देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर बाबा को 16.89 करोड़ समर्पित किया है, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है. साल 2022 की अगर बात करे तो सावन में तीन करोड़ 40 लाख रुपए का चढ़ावा काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओ द्वारा चढ़ाया गया था.

आपको बताते चलें कि इस बार का सावन 2 महीने का था, इसकी शुरुआत 4 जुलाई को हुई थी और 31 अगस्त तक यानी कुल 59 दिनों में एक करोड़ 63 लाख 17 हजार भक्तों ने बाबा का दर्शन पूजन और अभिषेक किया था.

यह भी पढ़ें...

टूटे सारे रिकॉर्ड

सावन के अंतिम सोमवार को 7.25 लाख श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड रही. सिर्फ सावन के आठ सोमवार में 49.66 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. श्री काशी विश्वनाथ धाम जब से 3000 स्क्वायर फिट से 5 लाख स्क्वायर फिट में विस्तारित हुआ है तबसे यहां प्रांगण में मूलभूत सुविधाओं समेत बाबा के दर्शन में सुगमता आई है. परिणामस्वरूप, श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तो की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया जिससे मंदिर का खजाना भी बढ़ गया है.

    follow whatsapp