कौन हैं सिर से टक्कर मारने वाले एडीएम आलोक कुमार, अखिलेश ने भी शेयर किया ‘हेड शॉट’ का वीडियो

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

Varanasi
Varanasi
social share
google news

Varansi Viral Video : उत्तर प्रदेश के वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. दरअसल, वाराणसी में अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) का बुलडोजर जमकर गरजा, लेकिन इस दौरान कार्रवाई करने पहुंचे एडीएम सिटी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज किया.

 खूब वायरल हो रहा ‘हेड शॉट’ का वीडियो

दरअसल, वाराणसी में नदी के बगल में डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बने होटल को तोड़े जाने के दौरान विरोध कुछ लोग कर रहे थे. इस दौरान का ADM सिटी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एडीएम सिटी वीडीए कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों से उलझते दिखे. इस बीच अधिकारी अपने सिर से एक व्यक्ति के मुंह पर मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे अफसर वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक वर्मा हैं, जिनका 'हेड शॉट' या फिर बनारसी लहजे में कहें तो 'सांड़ की तरह मारना' चर्चा का विषय बना है. 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एडीएम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के अधिकारियों ने यूपी के प्रतीक्षारत क्योटो में शुरू किया अपने तरह का अनोखा फ्री स्टाइल हेड स्ट्राइक ओलम्पिक गेम. इस खेल में प्रदेश सरकार कौन सा मेडल देती है, ये देखना बाकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

होटल के मालिक ने कही ये बात

वहीं ADM सिटी के हेड शॉट से घायल होटल मालिक के बेटे खुर्शीद आलम ने कहा कि हम मुसलमान हैं, इसलिए ऐसा हमारे साथ हो रहा है. डूब क्षेत्र में 756 मकान हैं. किसी को तोड़ने की हिम्मत नहीं है. हम पर कार्रवाई की है. हमारा पिटिशन भी लगा है, लेकिन इन्होंने समय नहीं दिया. मेरा परिवार रहता है और जी प्लस टू का नक्सा है, सबका यही नक्शा पास है, लेकिन मेरा ही निर्माण तोड़ा जा रहा है. आज ADM सिटी ने मुझे मारा, क्योंकि ADM सिटी से सिर्फ मैंने समय मांगा कि मेरे परिवार को निकालने का वक्त मांगा है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT