मासूम की हत्या कर शव को बोरे में भरा फिर उसके घर के सामने ही लटकाया, आजमगढ़ का सनसनीखेज मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 7 साल के बच्ची की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मासूम की हत्या करके, उसके शव को, उसके घर के सामने बोरे में रखकर लटका दिया गया. इस घटना से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मासूम की उम्र सिर्फ 7 साल थी.
आजमगढ़ में ये क्या हुआ?
ये पूरा मामला सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी हाइडल चौराहा से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिधारी के पठान टोली निवासी मुकर्रम अली का पुत्र शाजेब अली एक दिन पहले से ही लापता था. बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी. पुलिस और परिजन, दोनों मासूम को खोज रहे थे.
यह भी पढ़ें...
इसी बीच परिजनों के पास फिरौती के लिए भी फोन आया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी मासूम का शव उसके घर के पास से ही मिला. शव बोरी में रखा हुआ था. मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि शव को बोरी में डालकर, बोली को लटका दिया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
एसपी ने मामले को लेकर ये बताया
इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया, परिजनों का कहना है कि उनके पास फिरौती के लिए कॉल भी आई थी. घर के पास ही बच्चे का शव मिला है. जहां से बच्चे का शव मिला था, उसके बगल की छत पर खून के निशान भी मिले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.