पीएम मोदी का काशी दौरा: दादी सुनाएंगी लोरियां, पोते-पोतियों की गूंजेगी किलकारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को दुर्गा कुंड में बने थीम पार्क (राजकीय व्रत एवं अशक्त महिला तथा शिशु गृह) का लोकार्पण करेंगे. इसमें दादी…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को दुर्गा कुंड में बने थीम पार्क (राजकीय व्रत एवं अशक्त महिला तथा शिशु गृह) का लोकार्पण करेंगे. इसमें दादी (निराश्रित माताओं) की लोरियां और पोतों की किलकारियां गूंजेगी. पीएम मोदी वाराणसी में तीन दिवसीय सम्मेलन ‘‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’’ का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्षकार उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विविध दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे.
इसको लेकर यहां की दादी मां बहुत खुश हैं और इंतजार कर रही है कि कब यहां बच्चे आएं और वह उन्हें लोरियां सुनाएं. दादी माओं ने यूपीतक से बातचीत करते हुए लोरियां भी सुनाईं. उन्होंने कहा कि वह बच्चों को अच्छे संस्कार देंगी, जिससे वह कभी अपने बड़ों को ऐसे न छोड़ें कि उन्हें भी वृद्ध आश्रम में रहना पड़े. उन्होंने कहा कि वह भी बच्चों के साथ खेलेंगी और उनका भी मनोरंजन होगा. उनका कहना है कि आप बच्चे उन्हें उनके अतीत की याद दिलाएंगे.
थीम पार्क में बच्चों और वृद्ध महिलाओं के लिए अनेक सुविधाएं होंगी. यहां प्रार्थना कक्ष, गतिविधि कक्ष, टीवी रूम, डायनिंग हॉल, वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री, प्रशासनिक कक्ष, मेडिकल चेकअप कक्ष, वार्डन रूम, किचन आदि होंगे.
देव शरण सिंह, अधीक्षक थीम पार्क
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां कुल 19 कमरों में 55 लोगों के रहने की व्यवस्था है. यहां 10 साल से कम उम्र के निराश्रित और पिछड़े बच्चे रहेंगे. 4 करोड़ रुपए की लागत से 4 मंजिले थीम पार्क का निर्माण 2015 में शुरू हुआ पर बजट के अभाव के चलते इसका काम धीमी गति से हुआ.
पीएम मोदी सात जुलाई को वाराणसी आएंगे, CM योगी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT