सावन के सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में कर सकते हैं ऑनलाइन रुद्राभिषेक, जानें प्रोसेस-चार्ज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

varanasi news
varanasi news
social share
google news

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है और हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है. प्राचीन काल से ही यहां श्रद्धालु मोक्ष पाने की भावना के साथ आते हैं और शिवशंभु के दर्शन कर पाते हैं. हाल के वर्षों में यहां तैयार हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) ने मंदिर की भव्यता में और इजाफा किया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजना इस मंदिर के दर्शन करते हैं और सैलानी कॉरिडोर घूमने आते हैं. सावन में अगर आपने भी यहां दर्शन का मन बनाया है, तो एक बारगी यहां लगने वाली भीड़ आपकी राह में अड़चन बन सकती है. हालांकि इसकी एक राह जरूर है, जहां आप बिना मंदिर पहुंचे भी दर्शन-पूजन कर सकते हैं. वह तरीका है ऑनलाइन.

वैसे तो सावन मास में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुगम दर्शन के अलावा बाकी सारे ऑनलाइन पूजन को कैंसिल कर दिया गया है. पर अब इसमें एक नया अपडेट है. अगर आप श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ऑफिशल साइट (https://www.shrikashivishwanath.org/) पर जाएं तो एक महत्वपूर्ण सूचना डिस्प्ले हो रही है. इसके मुताबिक सावन के अगले सोमवार यानी 21 अगस्त को श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक करा सकते हैं.

जानिए टिकट बुक कराने का प्रोसेस, टाइमिंग और पूरा चार्ज

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सावन के सोमवार पर रुद्राभिषेक कराने का स्लॉट और टाइमिंग सीमित है. इसके लिए सुबह 8 से 10 बजे तक का समय ही नियत किया गया है. इसके लिए बुकिंग शुरू है, जो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. इसके लिए टिकट का मूल्य 700 रुपये रखा गया है. आप वेबसाइट पर जाकर रुद्राभिषेक के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सामान्य दिनों में कैसे होता है दर्शन पूजन के लिए बुकिंग?

सावन के रश को छोड़ दें, तो सामान्य दिनों में आपको ऑनलाइन दर्शन-पूजन के ढेरों विकल्प मिलते हैं. इसके लिए आपको काशी विश्नवनाथ मंदिर न्यास की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा. यहां आपको ऑनलाइन सर्विसेज के नाम से एक टैब मिलेगा. इस टैब पर जाने पर आपको ड्रॉपडाउन में से सुगम दर्शन बुकिंग का चुनाव करना होगा. इसपर क्लिक करते ही आपके सामने पूजा/दर्शन की पूरी लिस्ट खुल जाएगी.

इस लिस्ट में आरती, रुद्राभिषेक, सुगम दर्शन, महादेव पूजा और महाशिवरात्रि दर्शन रजिस्ट्रेशन जैसी बुकिंग के टैब मिलते हैं. हालांकि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए पहले आपको वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करना पड़ेगा.

आप अगर काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले अलग-अलग रुद्राभिषेक के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां नीचे दी गई खबर इस बारे में आपकी पूरी मदद करेगी.

ADVERTISEMENT

 काशी विश्वनाथ में होते हैं कई तरह के रुद्राभिषेक, करना चाहते हैं विशेष पूजा तो ये जरूर जान लें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT