तस्वीरें: वाराणसी में आकर हरियाणवी सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोलने लगे भोजपुरी
वाराणसी में रविवार को हुई प्रियंका गांधी की ‘किसान न्याय रैली’ की तस्वीरें ट्वीट कर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “धन्यवाद बनारस, धन्यवाद उत्तर प्रदेश!”…
ADVERTISEMENT
वाराणसी में रविवार को हुई प्रियंका गांधी की ‘किसान न्याय रैली’ की तस्वीरें ट्वीट कर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “धन्यवाद बनारस, धन्यवाद उत्तर प्रदेश!”
उन्होंने ट्वीट में कहा, “आज ‘किसान न्याय रैली’ में उमड़ी विशाल जनसभा ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक स्पष्ट संदेश दे दिया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, “अब हर गाँव, हर कूचा, हर पुरवा किसानों की जंग में उनके साथ है.”
दीपेंद्र ने भोजपुरी में कहा, “याद रखिहा ई हमार या तोहार नाहीं, किसान के स्वाभिमान क लड़ाई हौ, पूरे देश क लड़ाई हौ.”
ADVERTISEMENT
बता दें, प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत में नवरात्रि का उल्लेख करते हुए दुर्गा स्तुति का मंत्र पढ़ा और ‘जय माता दी’ का उद्घोष किया.
ADVERTISEMENT