काशी विश्वनाथ में होते हैं कई तरह के रुद्राभिषेक, करना चाहते हैं विशेष पूजा तो ये जरूर जान लें
12 ज्योतिर्लिंग में काशी विश्वनाथ का अपना ही एक अलग महत्व है. बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर साल देश-विदेश से…
ADVERTISEMENT
12 ज्योतिर्लिंग में काशी विश्वनाथ का अपना ही एक अलग महत्व है. बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों-करोड़ों लोग यहां आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं. माना जाता है कि बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं. मान्यता है कि जब कोई मनुष्य बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लेता है तो उसे जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है.
मान्यता है कि अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए तो भगवान शिव अपनी कृपा अपने भक्त पर हमेशा रखते हैं. शिव आराधना में रुद्राभिषेक का अपना ही महत्व है. वैसे तो भारत के हर शिव मंदिर में शिव भक्त समय-समय पर रुद्राभिषेक करवाते रहते हैं. मगर शिव भक्तों की इच्छा काशी विश्वनाथ में रुद्राभिषेक करवाने की भी होती है.
आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ में बाबा के कई प्रकार के रुद्राभिषेक किए जाते हैं. आज हम आपको काशी में होने वाले बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक के बारे में बताने जा रहे हैं. इसी के साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि बाबा के रुद्राभिषेक कराने के लिए आपको कितना खर्चा करना होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बाबा के होते हैं कई तरह के रुद्राभिषेक
आपको बता दें कि बाबा विश्वनाथ में बाबा के 6 तरह के रुद्राभिषेक करवाए जाते हैं. इन सभी रुद्राभिषेक का खर्चा और तरीका अलग-अलग होता है. इन सभी के अपने-अपने महत्व होते हैं और इनकी पूजा विधि भी अलग हो सकती है.
काशी विश्वनाथ में इतने तरीके के रुद्राभिषेक होते हैं:
- रुद्राभिषेक (1 शास्त्री)
- रुद्राभिषेक (5 शास्त्री)
- रुद्राभिषेक (11 शास्त्री)
- लघु रुद्रा (11 शास्त्री)
- महा रुद्राभिषेक (11 शास्त्री 11 दिन)
- 22 साल रुद्राभिषेक
अब हम आपको इन रुद्राभिषेक के बारे में बताने जा रहे हैं और इनको करवाने के लिए आपको कितना खर्चा करना होगा, ये भी बताने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रुद्राभिषेक (1 शास्त्री):माना जाता है कि रुद्रा भगवान शिव का एक नाम है. रुद्राभिषेक के दौरान हम कई प्रकार के पदार्थों से शिवलिंग को स्नान करवाते हैं. इन दौरान हम उन पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें भगवान शिव का प्रिय माना जाता है. रुद्राभिषेक (1 शास्त्री) में बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक 1 शास्त्री द्वारा करवाया जाता है. इसके लिए आपको 450 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
रुद्राभिषेक (5 शास्त्री): बाबा विश्वनाथ का 5 शास्त्री द्वारा भी रुद्राभिषेक किया जाता है. इसका अर्थ है कि बाबा का रुद्राभिषेक करते समय 5 शास्त्रियों द्वारा पूजा पाठ करवाई जाएगी. बता दें कि रुद्राभिषेक के दौरान शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, गुलाबजल, कपूर, श्रृंगी, बिल्वपत्र, मेवा, मिठाई, दीपक, बत्ती, अगरबत्ती, धुप, भांग और धतूरा समेत कई पदार्थों से स्नान करवाया जाता है और इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है.
ADVERTISEMENT
रुद्राभिषेक (11 शास्त्री): इस रुद्राभिषेक के दौरान आपको साथ 11 शास्त्री मौजूद रहते हैं और खास पूजा से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाया जाता है. बता दें काशी विश्वनाथ में रुद्राभिषेक करवाने वाले भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है.
लघु रुद्रा: बाबा विश्वनाथ का लघु रुद्रा भी भक्तों द्वारा करवाया जाता है. बाबा का लघु रुद्रा खास वजहों से ही करवाया जाता है. माना जाता है कि किसी खास मनोकामना को पूरा करने के लिए भक्त लघु रुद्रा करके भगवान शिव को मनाते हैं और उनसे अपनी मनोकामना पूरा करने की प्रार्थना करते हैं. लघु रुद्रा करवाने के लिए आपको 5 हजार 500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
महा रुद्राभिषेक: रुद्राभिषेक का सबसे बड़ा रूप महा रुद्राभिषेक होता है. इसे भी खास मौको और खास प्रार्थनाओं के दौरान ही किया जाता है. माना जाता है कि बच्चे की चाहत, परिवार में शांति और सुख की मनोकामना के लिए महा रुद्राभिषेक करवाया जाता है. माना जाता है कि जीवन की रक्षा के लिए भी महा रुद्राभिषेक करवाया जाता है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में महा रुद्राभिषेक 121 शास्त्रियों द्वारा करवाया जाता है और इसे 11 बार करवाया जाता है. इसे पूरा होने में करीब 11 दिन का समय लगता है. इसके लिए आपको 57 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
20 साल रुद्राभिषेक:20 साल का रुद्राभिषेक खास दिन और खास महत्व के लिए करवाया जाता है. ये 20 रुद्राभिषेक लंबे समय तक चलने वाली पूजा विधि है. इसे पूरा होने में 20 साल तक लग जाते हैं. इस दौरान भगवान शिव की कई बार विशेष पूजा की जाती है.
आपको बता दें कि इस 20 साल के रुद्राभिषेक के दौरान आपको हर समय मंदिर में नहीं रहना पड़ेगा. साल में एक बार एक ही डेट पर आपको मंदिर में आकर विशेष पूजा करनी पड़ेगी. इस खास रुद्राभिषेक को करवाने के लिए आपको 25 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
बाबा विश्वनाथ के जल्द दर्शन करने की भी है सुविधा
आपको बता दें कि बाबा के दर्शन करने के लिए हर समय भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. कई बार तो कई किलोमीटर की लाइन तक दर्शन के लिए लग जाती हैं. ऐसे में उन भक्तों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जो स्वास्थ्य कारणों से लाइन में नहीं लग पाते या जिनके पास समय की काफी कमी होती है.
इसलिए सुगम दर्शन नाम की सुविधा भक्तों को बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा दी जाती है. सुगम दर्शन के लिए भक्तों को 300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके माध्यम से भक्तों को बिना लाइन में लगे बाबा विश्वनाथ के जल्द दर्शन हो जाते हैं.
ADVERTISEMENT