बुलेट से आए 3 लड़के, मेरे कपड़े उतारे… IIT BHU की छात्रा के FIR से क्या-क्या पता चला?
आईआईटी-बीएचयू से बीेत गुरुवार के दिन जो घटना सामने आई, शायद ही उसकी कल्पना कभी किसी ने की होगी. यहां बीएचयू आईआईटी की एक छात्रा के साथ कैंपस में 3 लड़कों ने वो किया, जिसे सुन हर कोई सकते में आ गया.
ADVERTISEMENT

बुलेट से आए 3 लड़के, मेरे कपड़े उतारे... IIT BHU की छात्रा के FIR से क्या-क्या पता चला?
Varanasi News: वाराणसी का आईआईटी-बीएचयू देश समेत पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. मगर फिलहाल आईआईटी-बीएचयू से जो खबर सामने आ रही है, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल आईआईटी-बीएचयू में एक छात्रा के साथ 3 युवकों ने कैंपस में वो किया, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में कभी इस तरह की घटना भी हो सकती है.









