देश देशपांडे ने BHU को दिया 7 करोड़ 76 लाख रुपये का दान, जानिए इस हस्ती की पूरी कहानी
आईआईटी (बीएचयू) के पूर्व छात्रों की यूएस आधारित स्वयं सेवी और गैर-लाभकारी संस्था आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन ने एक बड़ी जानकारी दी है. बता दें कि…
ADVERTISEMENT

आईआईटी (बीएचयू) के पूर्व छात्रों की यूएस आधारित स्वयं सेवी और गैर-लाभकारी संस्था आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन ने एक बड़ी जानकारी दी है. बता दें कि फाउंडेशन को 1 मिलियन यूएस डॉलर (7 करोड़ 76 लाख रुपये) का उदार दान अमेरिका के बोस्टन आधारित उद्यमी और समाज-सेवी देश देशपांडे एवं उनकी पत्नी जयश्री देशपांडे से प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह दान अपने पिता श्रीनिवास देशपांडे के सम्मान में दिया है. जो संस्थान के 1948 बैच के स्नातक हैं. संस्थान, उनके पिता के सम्मान में पुस्तकालय का नाम उनके पर रखेगा.









