Kashi Vishwanath Temple: कहानी काशी विश्वनाथ धाम की, जानिए आज दिख रहे मंदिर की पूरी यात्रा
काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यह देश और दुनियाभर के हिंदू श्रद्धालुओं के अलावा…
ADVERTISEMENT

काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यह देश और दुनियाभर के हिंदू श्रद्धालुओं के अलावा विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकर ने दावा किया है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बन जाने के बाद से ही मंदिर के दर्शन को आने वाले लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. पीएम मोदी ने अपने मन की बात के 103वें एपिसोड में भी इस बात पर फोकस करते हुए कहा, ‘सावन में शिव आराधना के लिए कितने ही भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. सावन की वजह से इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंगों में भी खूब श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. आपको ये जानकार भी अच्छा लगेगा कि बनारस पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब काशी में हर साल 10 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं.’









