श्रृंगार गौरी केस: मुख्य वादी पद से राखी सिंह नहीं लेंगी नाम वापस, वकील बोले- ‘अफवाह थी’
वाराणसी के श्रृंगार गौरी केस मामले में नया मोड़ तब आ गया था, जब ये बात सामने आई थी कि बतौर मुख्य वादी के पद…
ADVERTISEMENT

वाराणसी के श्रृंगार गौरी केस मामले में नया मोड़ तब आ गया था, जब ये बात सामने आई थी कि बतौर मुख्य वादी के पद से राखी सिंह अपना नाम वापस लेंगी. मगर मामले में अब फिर एक नया ट्विस्ट सामने आ गया है. खबर है कि राखी सिंह मुख्य वादी के पद से अपना नाम वापस नहीं लेंगी. बता दें कि इस मामले में वादी पक्ष और विश्व वैदिक सनातन संघ के वकील शिवम गौड़ ने यूपी तक से खास बातचीत की है.









