वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली ने गोस्वामी तुलसीदास को दिए थे दर्शन, जानें कैसे पहुंचे यहां
Varanasi Temple: ज्ञान और मोक्ष की नगरी कही जाने वाली वाराणसी में कई धार्मिक स्थल है, जिसकी वजह से लोगों के बीच इस मंदिर को…
ADVERTISEMENT

Varanasi Temple: ज्ञान और मोक्ष की नगरी कही जाने वाली वाराणसी में कई धार्मिक स्थल है, जिसकी वजह से लोगों के बीच इस मंदिर को लेकर एक अलग तरह की आस्था और विश्वास देखा जाता है.वैसे तो काशी को भगवान भोले नाथ की नगरी के नाम से जाना जाता है पर यहा काशी विश्वनाथ के अलावा भी कई प्रसिद्ध मंदिर इस शहर को अलग पहचान भी देते हैं. ऐसे ही यहां के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है, काशी के संकट मोचन (Sankat Mochan) हनुमानजी का मंदिर.









