लेटेस्ट न्यूज़

काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को जाएं तो आसपास की इन पांच जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

यूपी तक

Varanasi News: जैसे कहते हैं कि हरि अनंत हरि कथा अनंता, ठीक वही हाल काशी यानी बनारस या वाराणसी का है. इसकी कहानी भी अनंत…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Varanasi News: जैसे कहते हैं कि हरि अनंत हरि कथा अनंता, ठीक वही हाल काशी यानी बनारस या वाराणसी का है. इसकी कहानी भी अनंत है. अगर सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर की कहानी देखने-पढ़ने बैठें, तो ये भी अनंत हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद से इसे जानने, देखने और समझने की ललक रखने वाले लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफे का दावा किया जा रहा है. दावे के मुताबिक करोड़ों लोग हर साल काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर को देखने पहुंच रहे हैं. सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं और टूरिस्ट्स के लिए लगातार तमाम सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. हालांकि काशी विश्वनाथ मंदिर तो बनारस का मुख्य आकर्षक है ही, लेकिन इसके आसपास ऐसी चीजें भी हैं, जो घूमने-फिरने के शौकीन या आध्यात्म की तलाश कर रहे लोगों के काम की हैं.

यह भी पढ़ें...