UP Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 की स्पीड में बाइक चला रहे थे यूट्यूबर अगस्त्य चौहान, परखच्चे उड़े
Speed Thrills But Kills: हम सबने न जाने कितनी बार हाइवे पर या कहीं कोट में ये बातें पढ़ीं और सुनी होंगी. अक्सर समझदार लोग इस…
ADVERTISEMENT
Speed Thrills But Kills: हम सबने न जाने कितनी बार हाइवे पर या कहीं कोट में ये बातें पढ़ीं और सुनी होंगी. अक्सर समझदार लोग इस लाइन को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाते हैं. पर मशहूर यूट्यूबर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान इस बात का ध्यान नहीं रख पाए और इसकी कीमत उन्हें अपनी जिंदगी को खोकर चुकानी पड़ी. यूट्यूब पर 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले मशहूर बाइक राइडर अगस्त्य चौहान अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके लाखों-करोड़ों चाहने वालों के लिए यह बुरी खबर है. असल में अगस्त्य एक एक्सिडेंट का शिकार हो गए.
आगरा से दिल्ली जाने के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के 47 किलोमीटर माइलस्टोन पर उनकी रेसिंग बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई. इसके बाद उनका सर जमीन पर टकराया और हेलमेट पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर ही अगस्त्य चौहान की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह यूट्यूब वीडियो शूट करते हुए अपनी रेसिंग बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चला रहे थे. इसी दौरान अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के 47 माइलस्टोन पर एक्सिडेंट हो गया.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर के निवासी 25 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे. अगस्त्य जैसे ही यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन संख्या 47 पर पहुंचे, तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. राइडर अगस्त्य का हेलमेट पूरी तरह चकनाचूर हो गया. ज़्यादा ख़ून बह जाने से अगस्त्य चौहान की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टप्पल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित कैलाश हॉस्पिटल के मोर्चरी में भेज दिया. बाइक रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर अलीगढ़ पुलिस ने देहरादून पुलिस से संपर्क साधकर इस हादसे की जानकारी अगस्त्य चौहान के परिवार वालों को दी. अगस्त्य की मां और पिता सहित अन्य परिवार वाले अलीगढ़ आकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को देहरादून ले गए.
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में मशहूर यूट्यूबर बाइक रेसर की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. अलीगढ़ पुलिस की सभी से यही अपील है कि वाहन चलाते समय स्पीड नियंत्रण में हमेशा रखें. तेज स्पीड सड़क हादसे का कारण बनती है. गाड़ी को तेज़ चलाने से बचें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT