आगरा में बढ़ते-बढ़ते ताजमहल की दीवारों को डुबोने लगी यमुना, देखिए अभी कैसा है पानी का हाल

अरविंद शर्मा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बाढ़ की चपेट में 40 गांव और 12 कॉलोनियां आ गई हैं. ताजमहल के चबूतरे की दीवार पर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बाढ़ की चपेट में 40 गांव और 12 कॉलोनियां आ गई हैं. ताजमहल के चबूतरे की दीवार पर बुधवार को भी यमुना का पानी टक्कर मार रहा है. ताजमहल के पास दशहरा घाट पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है और वहां पर आवागमन बंद करा दिया गया है. दयालबाग से बलकेश्वर तक रास्तों में पानी भर गया है. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है.

कई गांव हुए बाढ़ से प्रभावित

मिली जानकारी के मुताबिक, बाह में 12, सदर में 11, फतेहाबाद में 8, एत्मादपुर में 5 और किरावली तहसील में 4 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हजारों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है. सिकंदरा के कैलाश मंदिर में यमुना की बाढ़ का पानी घुस गया है और श्रद्धालु घुटनों-घुटनों पानी को पारकर दर्शन और पूजा अर्चना करने जा रहे हैं. दयालबाग की राजश्री अपार्टमेंट के बाहर सड़क पर खतरनाक नजारा हो गया है. पोईया घाट को बाढ़ के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है जिसके कारण अंत्येष्टि स्थल बंद कर दिया गया है.

आज दशमलव 3 सेंटीमीटर घटा है पानी

मिली जानकारी के अनुसार, यमुना का पानी दशमलव 3 सेंटीमीटर आज बुधवार को घटा है. पिछले दिनों के मुकाबले यह पहला दिन है जब बाढ़ का पानी कम हुआ है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अब बाढ़ का पानी लगातार घट सकता है. हालातों के मद्देनजर प्रशासन ने 47 बाढ़ चौकियां बनाई हैं. साथ ही राहत कैंप भी बना दिए हैं. पुलिस-प्रशासन और सरकारी विभागों की कोशिश सिर्फ इतनी है कि सबसे पहले जनहानि और फिर जितना हो सके धन हानि बच सके.

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने लिया जायजा

गांवों में बाढ़ का प्रभाव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और आगरा देहात से विधायक बेबी रानी मौर्य ने कई जगहों पर दौरा कर जायजा लिया है. इलाकाई विधायकों ने राहत और बचाव के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस के अलावा अन्य विभागों से भी बात की है. बाढ़ में एक खास नजारा यह भी है कि लोग पानी में घुस घुस कर मजा ले रहे हैं. दशहरा घाट पर बाढ़ के पानी में करीब आधा दर्जन लोग घंटों स्नान करते रहे और वहीं पर भोजन की तैयारी चलती रही.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp