बांदा में विधवा महिला की दो दर्जन बकरियां हो गईं चोरी, अब उन्हें ढूंढने में जुटी है पुलिस

Banda News: उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने नए-नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. अब फिर एक बार सूबे की पुलिस चर्चा में है.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने नए-नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. अब फिर एक बार सूबे की पुलिस चर्चा में है. इस बार वजह है बकरियों की चोरी. दरअसल, बांदा जिले में एक विधवा महिला के घर से बकरियां चोरी हो गईं और अब पुलिस की टीमें उन्हीं की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बकरियों को खोजकर उनके मालिक को सौंप दिया जाएगा.

क्या है मामला?

बता दें कि यह पूरा मामला जसपुरा थाना इलाके का है. यहां सिकहुला गांव की रहने वाली फूलरानी नामक एक विधवा महिला ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि 1 सितंबर की रात 2 बजे चोर उसके घर से 22 बकरियां चार पहिया गाड़ी में भरकर फरार हो गए.

महिला के मुताबिक, वह पास में ही सो रही थी. जैसे ही चोर बकरी को ले जाने लगे, तो बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनकर वह जग गई. इसके बाद उसने पीछा करने की कोशिश की. हालांकि, तब तक चोर बकरियों को चुराकर फरार हो गए थे. इसके साथ ही महिला ने बताया कि उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को जगाया, लेकिन बकरियां नहीं मिलीं. इसके बाद आनन-फानन में महिला ने थाना में शिकायत कर अपनी बकरियों को खोजने की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बकरियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने कही ये बात

इस मामले को लेकर जसपुरा के SHO राकेश कुमार सरोज ने बताया कि ‘एक महिला ने अपने घर से बकरियों के चोरी होने की शिकायत की है. तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. खोजबीन के लिए टीम लगाई है, जल्द ही बकरियों को बरामद करके आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp