सहारनपुर में शादी के नाम पर ठग लेती थी फर्जी दुल्हन, पूरा गैंग मिलकर करता था काम, पकड़े गए
सहारनपुर (saharanpur news) की थाना चिलकाना पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से शादी कर पति को लूटने वाली दुल्हन सहित पूरे गैंग के खुलासे…
ADVERTISEMENT

सहारनपुर (saharanpur news) की थाना चिलकाना पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से शादी कर पति को लूटने वाली दुल्हन सहित पूरे गैंग के खुलासे का दावा किया है. अभी तक यह फर्जी दुल्हन अपने साथियों की मदद से 3 शादी कर चुकी है.









