नोएडा में बंधक बनाकर लोगों से लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
Noida News: दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा…
ADVERTISEMENT
Noida News: दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना 142 पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.
जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने एक निजी कंपनी के प्रबंधक आग्नेय प्रताप सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल और 20 हज़ार कैश तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है.
बंधक बनाकर करते थे लूटपाट
दरअसल, 27 जुलाई की रात कुछ बदमाशों ने सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास से एक निजी कंपनी के प्रबंधक आग्नेय प्रताप सिंह को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट मि घटना को अंजाम दिया था. पुलिस जिसके बाद से ही इस गिरोह की तलाश कर रह थी. देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दोनों घायल बदमाशों की पहचान निशांत तेवतिया और दीपक कुमार के रूप में हुई है. विशाल बुलंदशहर की स्याना का रहने वाला है और दीपक हापुड़ का निवासी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि, ’27 जुलाई की रात बदमाशों ने एक निजी कंपनी प्रबंधक अग्नेय प्रताप सिंह को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास से हथियारों के बल पर उनकी ही कार में बंधक बना लिया. लूटपाट का अंजाम की घटना का अंजाम दिया था. बदमाशों की तलाश के लिए दो टीम में लगाई गई थी. शनिवार रात बदमाशों के संबंध में इनपुट मिले थे, उसके बाद बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके से फरार बदमाशों की तलाश के लिए अभियान चला रही है.
ADVERTISEMENT