लखीमपुर खीरी: खेत में चारा लेने गए युवक को बाघ ने बनाया अपना शिकार, घात लगाकर किया हमला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के महेशपुर वन परिक्षेत्र में हैदराबाद थानान्तर्गत बकरगंज गांव निवासी एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के महेशपुर वन परिक्षेत्र में हैदराबाद थानान्तर्गत बकरगंज गांव निवासी एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण खीरी वन संभाग के महेशपुर वन क्षेत्र में शनिवार को एक बाघ के हमले में हैदराबाद थाना क्षेत्र के बकरगंज गांव निवासी वीरपाल (40) की मौत हो गई.
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वीरपाल अपने घरेलू मवेशियों के लिए चारा लेने गन्ने के खेत में गया था, तभी खेत में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया.
उन्होंने कहा कि आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान उसे बचाने के लिए दौड़े, जिसके बाद बाघ घने खेतों में से भाग गया, ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल वीरपाल को गोला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ), दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल ने अपने फील्ड स्टाफ के साथ घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। बिस्वाल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बिस्वाल ने कहा कि हमला करने वाले बाघ को वापस जंगल में भेजने के लिए तलाशी टीमों को तैनात किया गया है.उन्होंने कहा कि बाघों और तेंदुए आदि लगातार गतिविधियों की नियमित रूप से सूचना दी गई थी, जिसके कारण ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने या काम करने के दौरान अत्यधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया था.
झांसी: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत, इलाज जारी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT