बलमुआ के बलम गाने में नम्रता मल्ला की बोल्डनेस ही नहीं व्यूज देखकर भी उड़ जाएंगे होश

यूपी तक

भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा नम्रता मल्ला अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. नम्रता भोजपुरी के कई सुपरहिट गाने में नजर आ चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

Namrata Malla song
Namrata Malla song
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा नम्रता मल्ला अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. नम्रता भोजपुरी के कई सुपरहिट गाने में नजर आ चुकी हैं. उनका गाना बलमुआ के बलम आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. बता दें कि इस गाने को अबतक 280 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. समर सिंह और नेहा राज की आवाज में यह गाना नम्रता की बोल्डनेस और सिजलिंग केमिस्ट्री के दम पर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है.

‘बलमुआ के बलम’ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का वह गाना बन चुका है, जिसने रिलीज के महज कुछ महीनों में यूट्यूब पर 280 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘हमार भोजपुरी’ पर रिलीज हुआ यह गाना दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इसे हर शादी, पार्टी और समारोह में बजते सुना जा सकता है. गाने में नम्रता मल्ला की बोल्ड और ग्लैमरस अदाएं, उनके किलर डांस मूव्स और समर सिंह के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है. इसके बोल आलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत एडीआर आनंद ने तैयार किया है. गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है और कोरियोग्राफी असलम ने की है. गाने के वीडियो में नम्रता गुलाबी और पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आ रही हैं जिसमें उनकी खूबसूरती और बोल्ड मूव्स ने फैंस के दिलों पर छुरियां चलाई हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि नम्रता मल्ला को भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘डांस क्वीन’ कहा जाता है. इस गाने में अपने बोल्ड और रोमांटिक अंदाज से हर किसी को हैरान किया है. सोशल मीडिया पर फैंस उनके लटके-झटके की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. नम्रता मल्ला इससे पहले भी अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. खेसारी लाल यादव के साथ ‘दो घूंट’ और ‘तबला’ जैसे गानों में उनके डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया था. लेकिन ‘बलमुआ के बलम’ में उनकी बोल्डनेस और स्टाइल ने एक नया बेंचमार्क सेट किया है.
 

    follow whatsapp