असम में तैनात मिर्जापुर के जवान रयूफ अंसारी दर-दर की ठोकरे खाते हुए रो पड़े, संतोष ने उनके साथ ऐसा क्या किया?

सुरेश कुमार सिंह

UP News: मिर्जापुर के रहने वाले एसएसबी जवान रयूफ अंसारी असम में तैनात हैं. मगर वह पिछले 4 सालों से काफी परेशान हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. अब वह रो दिए हैं और उन्होंने खुद को आग लगाने की धमकी भी दे डाली है. जानिए आखिर क्या हुआ है उनके साथ?

ADVERTISEMENT

Mirzapur, Mirzapur News, Mirzapur Viral Video, Mirzapur Viral News, UP News, up news, मिर्जापुर, मिर्जापुर न्यूज, मिर्जापुर पुलिस, मिर्जापुर वायरल वीडियो, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एसएसबी जवान पिछले 4 सालों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है. असम में तैनात एसएसबी जवान रयूफ अंसारी ने हालिया के देवरी बाजार में दो विस्वा जमीन खरीदी. उस जमीन पर दो कमरे का मकान बनाया. मकान पर प्लास्टर हो रहा था. तभी वह ड्यूटी पर वापस चला गया. 

आरोप है कि मकान को खाली देख गांव के दबंग संतोष कुमार ने इस मकान पर जबरन कब्जा कर लिया. इस कब्जे को छुड़ाने के लिए जवान पिछले 4 सालों से परेशान है और थाने-अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है. जवान का कहना है कि इस कब्जे को छुड़ाने और जमीन की रजिस्ट्री में वह अब तक 15 लाख से अधिक रुपये खर्च कर चुका है. मगर अभी तक कब्जा मुक्त नहीं हुआ है.

अब रो पड़े जवान रयूफ अंसारी

बता दें कि रयूफ अंसारी सोमवार को मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने गुहार लगाई. इस बीच उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वह 22 मार्च के दिन डीएम ऑफिस पहुंच कर आत्मदाह कर लेंगे. जवान का रोते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

रोते हुए जवान कह रहा है कि वह देश की सुरक्षा में असम में तैनात है. ऐसे में उसका परिवार उसके बिना मिर्जापुर में अकेला रहता है. ऐसे में उसके परिवार परिवार और उसे परेशान किया जा रहा है. कोई सुनने और इंसाफ दिलाने वाला नहीं है. आखिर उन्हें कब न्याय मिलेगा.

जवान ने ये बताया

एसएसबी जवान ने बताया, उन्होंने पड़ोस की महिला से जमीन का एग्रीमेंट किया था. इसके बाद मकान बनाना शुरू हो गया. तभी उनकी छुट्टी खत्म हो गई और ड्यूटी पर जाना पड़ गया. इस बीच घर पर संतोष कुमार ने कब्जा कर लिया. वह थाने में शिकायत करने गए. जवान का कहना है कि अभी तक उसे न्याय नहीं मिल रहा है.

    follow whatsapp