लड़के ने कैब में बैठाया पर लड़की घबरा रही थी, फिर ड्राइवर को हुआ शक और उसने उठा लिया ये कदम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां मवाना थाने में एक कैब ड्राइवर अचानक पहुंचा और चिल्लाने लगा. यह देख थाने में हड़कंप मच गया और सभी पुलिस वाले गाड़ी के पास आ गए. फिर ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में बैठा युवक खतौली से प्रेमिका को लेकर फरार हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका को थाने में बैठा लिया और उनके परिजनों को सूचना दी गई. अब आप खबर में आगे जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

ये है पूरा माजरा

दरअसल, यह मामला बीते मंगलवार रात का है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के जयपुर स्थित बनार गांव निवासी हितेश नामक युवक की दोस्ती लगभग 2 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया. मंगलवार रात को हितेश ट्रेन से मेरठ आया और यहां से एक कैब बुक करके युवती से मिलने खतौली में उसके गांव पहुंचा.

यहां से हितेश ने प्रेमिका को कार में बैठा लिया और ड्राइवर से वापस चलने के लिए कहा. प्रेमिका काफी घबराई हुई थी, जिससे चालक को शक हुआ और उसने युवक से पूरे मामले की जानकारी मांगी. हितेश उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ड्राइवर को शक हुआ कि कहीं ऐसा ना हो कि वह भी इस मामले में फंस जाए. इसके बाद ड्राइवर ने कार को मेरठ के थाना मवाना के अंदर ले जाकर रोक दिया और पुलिस को बुलाने के लिए शोर मचा दिया.

थाना पुलिस ने कार के पास पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी की. इसके बाद ड्राइवर ने पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया और उनके परिजनों को जानकारी दी. देर रात मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस युवक और युवती को अपने साथ ले गई.

पुलिस ने ये बताया

मेरठ के मवाना थाने के प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि ‘कैब ड्राइवर का नाम राजीव है और वो भी खतौली क्षेत्र का रहने वाला है. उसको शक हुआ तो वह गाड़ी थाने में ले आया.’ थाना प्रभारी का कहना है कि ‘एक महीने बाद लड़की की शादी है. पूछताछ के लिए दोनों को थाने बैठाया गया था. इसके बाद खतौली पुलिस को सूचना दी गई और वह इनको अपने साथ ले गई.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि ‘राजस्थान के रहने वाले एक युवक की खतौली में रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए और जयपुर का रहने वाला युवक कैब लेकर खतौली पहुंचा था. वहां की युवती को लेकर कैब से जा रहा था और कैब चालक गाड़ी को थाना मवाना पर ले आया. पूछताछ में सामने आया कि यह मामला खतौली का है. मवाना पुलिस द्वारा खतौली पुलिस को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया गया.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT