2 बेटियों के बाद बेटे की चाहत में लिया चांस, मां ने दिए एक साथ 3 बेटों को जन्म, डॉक्टर हैरान

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: ‘ऊपर वाला जब भी देगा देगा छप्पर फाड़ कर, दुनिया में है तुमको भेजा देगा छप्पर फाड़ कर’ ये लाइन आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी. इन पंक्तियों को बिल्कुल सही साबित करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है. मेरठ के रहने वाले एक परिवार पर ये लाइन बिल्कुल सटीक बैठती हैं. यहां ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जो भी सुन रहा है, वह चौंक रहा है.

दरअसल मेरठ में रहने वाले एक पति-पत्नी के 2 बेटियां थी. मगर उन्हें एक बेटे की भी चाहत थी. पति-पत्नी ने बेटे की चाहत में एक बच्चा और पैदा करने की सोची. मगर उन्हें क्या पता था कि भगवान उन्हें छप्पर फाड़ कर खुशियां देने वाले हैं. पत्नी ने बेटे को तो जन्म दिया. मगर 1 नहीं बल्कि एक साथ 3 बेटे को ही जन्म दे दिया. फिलहाल 2 नवजात ठीक है तो वहीं 1 नवजात को डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में ले रखा है. परिवार में पहले से ही 2 बेटियां थी. ऐसे में 3 बेटों के जन्म के बाद परिवार में बच्चों की संख्या भी 5 हो गई. बहनों को एक भाई मिलने की चाहत थी. मगर अब उन्हें 3-3 छोटे भाई मिल गए हैं. परिवार में खुशियां मन रही हैं. मेल ट्रिप्लेट्स को जन्म देने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मां भी स्वस्थ है.

दूसरी बार मां बनी नेहा और दे दिया 3 ट्रिप्लेट्स को जन्म 

ये पूरा मामला मेरठ के दौराला क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार से सामने आया है. यहां रहने वाली नेहा के पहले से ही दो बेटियां हैं. नेहा की एक बेटी 2.5 साल की तो एक बेटी 4 साल की है. लेकिन इस बार नेहा ने तीन बेटों को जन्म दिया है. नेहा के पति विपिन मजदूरी का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऑपरेशन से हुए तीनों बच्चे

नेहा का कहना है कि जब डिलीवरी का समय आया तो उनको मेरठ के दौराला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उनको ऑपरेशन के बाद तीन बेटे हुए, जिसके बाद उन्हें मेरठ के जिला अस्पताल रेंफर कर दिया गया. फिलहाल नवजात डॉक्टरों की देखभाल में हैं. बताया जा रहा है कि दो नवजात तो बिल्कुल स्वस्थ है तो वहीं तीसरे को थोड़ी सी परेशानी है. डॉक्टरों के मुताबिक, वह भी जल्द सही हो जाएगा. 

डॉक्टरों ने ही रख दिया तीनों बच्चों का नाम

नेहा ने बताया कि 3 बच्चों को डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर ने अस्पताल में ही तीनों बच्चों का नाम रख दिया है. डॉक्टर ने पहले बेटे का नाम अंश, दूसरे का नाम वंश और तीसरे बेटे का नाम वंशु रखा है. नेहा ने कहा कि बेटे के लिए ससुराल वालों ने कभी ताना नहीं मारा. लेकिन हमने चांन्स लिया. अगर बेटी भी होती तब भी उतनी ही खुशियां मनती. तीन बेटों के जन्म लेने से परिवार में सभी खुश हैं.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर मेरठ महिला जिला अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ अधिकारी शालिनी ने बताया कि यहां एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. पिता का नाम विपिन है. तीनों ही बच्चे ऑपरेशन से हुए हैं. हम बच्चों की काफी देखभाल कर रहे हैं. अस्पताल का पूरा स्टाफ अपनी तरफ से अच्छी से अच्छी कोशिश करता है. ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं. जल्द ही जच्चा-बच्चा को छुट्टी दे दी जाएगी. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT