बस्ती में युवक का अनोखा कारनामा, बार में पहले पी शराब फिर वाइन की पेटी लेकर हुआ गायब
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवक का एक अनोखा कारनामा देखने को मिला. युवक ने पहले तो बीयर बार में जमकर…
ADVERTISEMENT

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवक का एक अनोखा कारनामा देखने को मिला. युवक ने पहले तो बीयर बार में जमकर शराब पी और जब वह जाने लगा तो बीयर बार में बिकने आए शराब के गत्ते को बड़ी ही आसानी से अपने कंधे पर लाद कर फरार हो गया. लेकिन युवक को शायद यह नहीं पता था कि उसकी यह करतूत बार में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रही है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक बड़ी ही आसानी से शराब के गत्ते को उठाता है और वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है.









