पति ने 12 साल में 3 बार दिया तीन तलाक, 2 बार कराया बहनोई से हलाला! तीसरी बार पत्नी भाग निकली
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से 3 बार तीन तलाक और 2 बार हलाला का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे…
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से 3 बार तीन तलाक और 2 बार हलाला का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान पुलिस भी सकते में आ गई. दरअसल यहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे 2 बार तीन तलाक दिया. फिर उसका हलाला दोनों बार अपने बहनोई से करवाया. पीड़िता के मुताबिक, उसके पति ने एक बार फिर यानी तीसरी बार तीन तलाक दिया और फिर वह अपने बहनोई से तीसरी बार हलाला करने का दबाव उसपर बनाने लगा. मगर इस बार पीड़िता पुलिस के पास आ गई.
12 साल में तीन बार 3 तलाक और 2 बार हलाला
दरअसल ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक महिला का निकाह 12 साल पहले निघासन के रहने वाले मोहम्मद शाहिद अली से हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और तरह-तरह की यातनाएं देता था. पीड़िता का आरोप है कि 12 साल की शादी में उसके पति ने उसे 3 बार तीन तलाक दिया है और 2 बार उसका हलाला अपने बहनोई के साथ करवाया है. अब वह तीसरी बार भी हलाला के लिए उसपर प्रेशर बना रहा है.
3 तलाक और हलाला के नाम पर होता रहा महिला के साथ गंदा खेल
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति शाहिद का जब मन आता तब वह उसे तीन तलाक दे देता और अपने बहनोई इलियास से हलाल के नाम पर उसका रेप करवाकर फिर उसके साथ निकाह कर लेता. कुछ दिन बाद पति फिर से मारपीट करना शुरू कर देता और तरह-तरह की यातनाएं देता.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्नी के मुताबिक, फिर पति तीन तलाक दे देता और अपने बहनोई के साथ फिर उसका हलाला करवाता. पति फिर उसके साथ निकाह कर लेता और फिर मारपीट और यातनाएं देना शुरू कर देता. पीड़िता के मुताबिक, वह ये सारी यातनाएं सहती गई.
तीसरी बार तलाक देकर करवाना चाहता था हलाला मगर पत्नी पहुंच गई थाने
पीड़िता के मुताबिक, तीसरी बार भी उसके पति शाहिद ने उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक दे दिया. फिर वह अपने बहनोई इलियास के साथ उसपर तीसरी बार हलाला का प्रेशन बनाने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार पीड़िता अपने पिता के पास पहुंच गई और सारी आपबीती बता दी. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की और केस दर्ज करवाया. पीड़िता का कहना है कि उसका पति अपने घर पर ही अपने बहनोई के साथ हलाला के नाम पर उसका रेप करवाता था.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता की शिकायत सुन पुलिस भी सकते में हैं और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने बताया, “यह मामला थाना कोतवाली सदर के मजरा मीरपुर का है. यहां एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है. इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT