बांदा: ‘मैं पत्नी के साथ सती होना चाहता हूं’, सुसाइड नोट लिख पति ने मौत को लगाया गले

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दंपति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी अभिनंदन पहुंचे हैं.  दंपति के शवों के पास से पॉइजन के पाउच के साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि, ‘मैं पत्नी के साथ सती होना चाहता हूं.’ पुलिस ने बताया कि मृतक तंत्र-मंत्र में विश्वास रखता था और 2015 में अपनी चिता में गांव वालों से आग लगाने को कह रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने घटना की परिजनों को सूचना दे दी है. मृतक दंपति कौशाम्बी जिले के रहने वाले हैं. पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

खेत में मिला दंपत्ति का शव

मामला कमासिन थाना के लखनपुर गांव का है, जहां कौशांबी के रहने वाले एक दंपत्ति के शव खेतो में पड़े हुए ग्रामीणों ने देखे. सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ सीओ, एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. जहां सीन ऑफ क्राइम को देखकर जांच में जुटे हैं.

चिता में आग लगाने को लेकर हुआ था बवाल

DSP राकेश सिंह के मुताबिक मृतक तंत्र मंत्र में बहुत विश्वास रखता था. कई साल पहले मृतक ने गांव वालों से अपनी चिता में आग लगाने को कहा था. मौके पर पुलिस ने इसकी जान बचाई थी.उस समय गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक गांव में नट बाबा का एक मंदिर में पूजा आदि करने का काम करता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक पर था 25 हजार का इनाम

DSP ने आगे यह भी बताया कि हमले के बाद केस दर्ज करने के बाद इसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया था. कुछ महीने पहले जेल से छूटकर आया था. 15 मई से पत्नी को साथ लेकर घूम रहा था, ससुराल भी गया था. दो दिन रहने के बाद इधर उधर घूम रहा था और रविवार को एक साथ ख़ौफ़नाफ़ घटना को अंजाम दे दिया.

सुसाइड नोट पढ़ पुलिस भी हैरान

घटनास्थल से पुलिस को जहरीले प्रदार्थ के पाउच के साथ एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे लिखा है कि, ‘मैं पत्नी के साथ सती होना चाहता हूं.’ जिससे पुलिस आत्महत्या मानकर आगे की जांच में जुटी है. मृतक के 3 बेटियां हैं. सुसाइड नोट में नाम, पता, मेरे तीन बेटियां जैसे शब्द लिखे हैं.

ADVERTISEMENT

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस घटना पर बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि, ‘रविवार को थाना कमासिन के लखनपुर गांव में दो लोगो ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है. फील्ड यूनिट और डॉग स्कॉवड की टीम भी मौके पर है. सीन ऑफ क्राइम को देखा गया है, दोनों ने सल्फास को घोलकर पिया है. इसके अलावा दोनों की पहचान हो गयी है, दोनों पति-पत्नी हैं और कौशांबी के थाना पश्चिम शरीरा के रहने वाले हैं. इनके परिजनों को सूचना दी गई है, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सुसाइड नोट को विवेचना में शामिल किया जा रहा है, उसमें बहुत कुछ चीजें स्पष्ट नही हैं.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT