सुपरवाइजर की नौकरी करने नीदरलैंड गया था हार्दिक, वहां उसे मिली गैब्रिला, फिर दोनों ने ये किया

‘पंछी नदिया पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके…’ रेफ्युजी फिल्म के इस गाने की पंकितयों को हकीकत में बदला है फतेहपुर के हार्दिक और नीदरलैंड की गैब्रिला ने

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Fatehpur News: ‘पंछी नदिया पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके…’ रेफ्युजी फिल्म के इस गाने की पंकितयों को हकीकत में बदला है फतेहपुर के हार्दिक और नीदरलैंड की गैब्रिला ने. बता दें कि सात समुंदर पार कर यूपी के फतेहपुर में आकर नीदरलैंड की गैब्रिला ने हार्दिक का हाथ थाम लिया है. फतेहपुर में हिंदू रीति-रिवाजों को निभाते हुए दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं. खबर में आगे विस्तार से जानिए दोनों की रोचक प्रेम कहानी.

अब जानिए दोनों की लव स्टोरी

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के राधेलाल वर्मा का बेटा हार्दिक वर्मा पिछले 7 साल पहले नौकरी के सिलसिले में नीदरलैंड गया था. वहां उसकी एक दवा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर नौकरी लग गई. इसी दौरान उसकी मुलाकात साथ काम कर रही गैब्रिला डूडा से हुई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. एक दिन हार्दिक ने गैब्रिला के घर पहुंचकर प्यार का इजहार किया, जिसे गबरीला ने स्वीकार कर लिया. तीन साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

फिर लिया शादी का निर्णय

इसी बीच एक दिन दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. यह बात उसने वहां से फोन कर अपने मां-बाप को भी बताई और आखिरकार घर वाले भी दोनों की शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद पिछले हफ्ते हार्दिक अपनी प्रेमिका गैब्रिला को लेकर फतेहपुर अपने गांव दतौली पहुंचा. दतौली गांव पहुंचने पर घर वालों ने गर्मजोशी से अपने बेटे और अपनी होने वाली बहू का स्वागत किया. इसके बाद शादी की सारी रस्में शुरू हुईं. विधि-विधान से संपन्न हुए वैवाहिक समारोह का परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीण भी हिस्सा बने. यहां मेहंदी व हल्दी की रस्में हुईं, जिसमें गैब्रिला ने खूब डांस किया. महिलाओं ने गीत गाकर खुशी मनाई.

इस बीच शाम होते-होते दोनों ने एक-दूजे को वरमाला पहनाई. इसके बाद देर रात शादी की सारी रस्में निभाई गईं. हार्दिक और गैब्रिला ने सात फेरे लिए. वहीं धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद हार्दिक के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

हार्दिक ने बताया आगे का पूरा प्लान

हार्दिक वर्मा अपनी शादी से बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि ‘3 दिसंबर को पूरा परिवार दतौली गांव से गुजरात के गांधीनगर जाएगा. हमारा पूरा परिवार वहीं रहता है. फतेहपुर में हमारा पुश्तैनी घर है. इसलिए शादी यहां आकर की है और गुजरात में 11 दिसंबर को गैब्रिला डूडा के पिता मार्सिन डूडा और मां बर्बरा डूडा के अलावा अन्य परिवार के सदस्य आएंगे. सभी लोगों की मौजूदगी में वहां रिसेप्शन किया जाएगा.’ हार्दिक ने यह भी बताया कि ‘इसके बाद हम 25 दिसंबर को नीदरलैंड वापस चले जाएंगे. वहां पर चर्च में ईसाई रिवाज से भी मैरिज होगी.’

यह भी पढ़ें...

शादी की चर्चा के बाद अलर्ट हुई स्थानीय पुलिस और इंटीलेजेंस टीम ने गैब्रिला का पासपोर्ट और वीजा चेक किया, जिसमें सब कुछ ठीक मिला.

    follow whatsapp