सुपरवाइजर की नौकरी करने नीदरलैंड गया था हार्दिक, वहां उसे मिली गैब्रिला, फिर दोनों ने ये किया
‘पंछी नदिया पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके…’ रेफ्युजी फिल्म के इस गाने की पंकितयों को हकीकत में बदला है फतेहपुर के हार्दिक और नीदरलैंड की गैब्रिला ने
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: ‘पंछी नदिया पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके…’ रेफ्युजी फिल्म के इस गाने की पंकितयों को हकीकत में बदला है फतेहपुर के हार्दिक और नीदरलैंड की गैब्रिला ने. बता दें कि सात समुंदर पार कर यूपी के फतेहपुर में आकर नीदरलैंड की गैब्रिला ने हार्दिक का हाथ थाम लिया है. फतेहपुर में हिंदू रीति-रिवाजों को निभाते हुए दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं. खबर में आगे विस्तार से जानिए दोनों की रोचक प्रेम कहानी.









