हापुड़ SP ने अवैध वसूली करने वालों पर सादे कपड़ों में मारा छापा तो मिला जवाब- कायदे में चलो
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि फिल्म बॉलीवुड एक्टर अजय गंगाजल के एक सीन के तर्ज पर एसपी अभिषेक वर्मा ने एक ऐसा काम किया, जिसकी वजह से वह चर्चा के केंद्र में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि फिल्म बॉलीवुड एक्टर अजय गंगाजल के एक सीन के तर्ज पर एसपी अभिषेक वर्मा ने एक ऐसा काम किया, जिसकी वजह से वह चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. दरअसल, एसपी अभिषेक वर्मा को तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में आने वाले पर्यटकों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. यह अवैध वसूली पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा की जा रही थी. पर्यटकों से अवैध वसूली कर तीर्थनगरी को बदनाम करने वाले ठेकेदारों की सच्चाई जानने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा अपनी टीम के साथ सादा कपड़ों और बिना लाव-लश्कर लिए अपनी निजी गाड़ी से ब्रजघाट पहुंच गए.









