हमीरपुर: बुजुर्ग दंपति का अनोखा प्रेम, पति की मौत के 5 मिनट बाद पत्नी ने छोड़ी दुनिया
Hamirpur News Hindi: शादी के समय जीने-मरने का किया गया वादा हमीरपुर के राठ कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति ने अंतिम सांस तक निभाया. यहां…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News Hindi: शादी के समय जीने-मरने का किया गया वादा हमीरपुर के राठ कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति ने अंतिम सांस तक निभाया. यहां पति की मौत के 5 मिनट बाद पत्नी ने भी दुनिया छोड़ दी. बता दें कि यह मामला राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला की है जहां सोमवार को एक ही साथ पति और पत्नी की अर्थी उठी. यहीं नहीं एक ही चिता में दोनों का अंतिम संस्कार भी हुआ.
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के पठानपुरा मुहाल के गायत्री नगर निवासी गयाप्रसाद सोनी बुजुर्ग था. वह अपनी पत्नी और पुत्र विनोद कुमार सोनी के साथ घर में रहता था. बताते हैं कि गयाप्रसाद कुछ समय से बीमारी से पीड़ित थे.
यूपी वायरल न्यूज़: गयाप्रसाद सोनी की पत्नी गोमती (68) पति की सेवा में जी जान से जुटीं थीं. उन्होंने सोमवार सुबह सात बजे पति को चाय पिलाई. दोनों पति पत्नी पास में बैठे बातें करते रहे कि तभी गयाप्रसाद ने आखिरी सांस ली. पति की मौत का सदमा गोमती से सहन नहीं हुआ. पांच मिनट बाद उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. अचानक दोनों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घर से एक साथ दोनों की अंतिम यात्रा निकली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP Samachar: एक साथ दोनों की अर्थी उठने से पड़ोसियों की भी आंखें भर आई. विवाह के समय ली जाने वालीं साथ जीने मरने की कसमें सही मायने में गोमती देवी ने निभाई. सीएचसी के पास स्थित मोक्षधाम में दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. पति की मौत की खबर सुनते ही पांच मिनट बाद ही उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा.
कब जारी होगा यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT